फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मोती नगर की घटना
अमरावती/ दि.3 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मोती नगर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में दो चोरों ने घुसकर दानपेटी फोडी. दानपेटी से करीब 20 हजार रुपए की नगद राशि चुरा ली. परंतु चोरी करते समय दोनों चोर सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गए. पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश शुरु की हैं.
मोतीनगर स्थित पूनम शोरुम के बाजू में हनुमान मंदिर है. 1 नवंबर के तडके 4.45 बजे दो चोर मोटरसाइकिल से आये. उन्होंने मंदिर के पीछे मोटरसाइकिल खडी की. मंदिर परिसर में लगी रैलिंग के उपर से अंदर प्रवेश किया. दो में से एक चोर बाहर नजर रखने के लिए खडा था. दूसरे ने लोहे की सलाख से मंदिर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी तोडा. अंदर प्रवेश कर उसी सलाख से दानपेटी तोडी. दानपेटी में रखे नोट और चिल्लर चोर ने दो बार अपने जेब में डाले. इसके बाद एक थैली में भरा. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गई. इसके बाद दोनों चोर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. इस बीच सुबह परिसर का वृध्द मंदिर में दर्शन के लिए गया. तब चोरी होने की बात समझ में आयी. उन्होंने यह बात मंडल के पदाधिकारियों को बताई. फिर परिसरवासियों ने डायल 112 पर पुलिस को चोरी की जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमेरे के फूटेज खंगाले. उसमें 20 से 25 वर्ष के दोनों चोर है. एक चोर ने मुंह पर मास्क बांधा है, दूसरा चोर जर्किंग पहने हुआ था. फे्ररजपुरा पुलिस ने मंडल के पदाधिकारियों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर फूटेज के सहारे चोरों की तलाश शुरु की है.