अमरावतीमुख्य समाचार

डागा परिवार द्बारा पतंजलि को 11 लाख रुपए का दान

योग व आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार हेतु दिया आर्थिक सहयोग

* हमेशा ही सीएसआर फंड से सामाजिक कामों में देते है सहयोग
* कोविड काल के दौरान निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
अमरावती -/दि.11 शहर के प्रतिष्ठित उद्योजक डागा परिवार ने हाल ही में योग व प्राणायाम सहित आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार हेतु पतंजलि योगपीठ को 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है. जिसके लिए डागा परिवार को पतंजलि योगपीठ की कार्पोरेट सदस्यता प्रदान की गई. डागा परिवार की इस सदाशयता के चलते पतंजलि योगपीठ के साथ विगत लंबे समय से जुडे उद्योजक व समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया ने डागा परिवार के सदस्य कमलेश डागा का भावपूर्ण सत्कार किया.
उल्लेखनीय है कि, डागा परिवार ने विगत दिनों हरिद्बार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचकर वहां उपलब्ध आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही योगपीठ द्बारा किए जाने वाले सेवाकार्यों का भी जायजा लिया था और डागा परिवार के सदस्य इस योगपीठ में अपनी ओर से भी कुछ योगदान देने के लिए प्रेरित हुए थे. जिसके चलते डागा परिवार द्बारा योगगुरु स्वामी रामदेव के कामों में सहयोग देने हेतु 11 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की. जिसके लिए लप्पी जाजोदिया सहित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से कमलेश डागा व डागा परिवार के सभी सदस्यों का अभिनंदन व सम्मान किया गया.
उल्लेखनीय है कि, डागा परिवार द्बारा अपने विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों विशेषकर प्लास्टीसर्ज नामक कंपनी का प्रतिवर्ष सीएसआर फंड निकाला जाता है. जिसे समाजोपयोगी कामों में खर्च किया जाता है. इसी फंड से डागा परिवार ने विगत 22 मार्च 2023 को पतंजलि योगपीठ को 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया. लेकिन अपने इस दान का कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया. इसके साथ ही डागा परिवार ने इससे पहले कोविड काल के दौरान भी महामारी के तीन लहरों के समय स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था और कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों में प्रशासन को काफी सहयोग किया था. जिसके तहत कोविड की पहली लहर के दौरान 50 हजार सर्जिकल मास्क व 800 पीपीई कीट, दूसरी लहर के दौरान 6 हजार एन-95 मास्क व 6 हजार सर्जिकल मास्क तथा तीसरी लहर के दौरान जनवरी 2022 में करीब 1 लाख 25 हजार एन-95 मास्क उपलब्ध कराए थे. ताकि इन पीपीई कीट का कोविड मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों सहित कोविड संबंधित कामों में लगे मेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों द्बारा उपयोग किया जा सके. साथ ही इन एन-95 व सर्जिकल मास्क का मेडिकल स्टाफ सहित प्रशासन व पुलिस के कर्मचारियों एवं आम जनता में वितरण किया जा सके.
यद्यपि डागा परिवार द्बारा पतंजलि योगपीठ को दिए गए अपने आर्थिक सहयोग को लेकर किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. परंतु भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से डागा परिवार का इस हेतु सत्कार किए जाने पर यह खबर करीब डेढ माह बाद सभी शहरवासियों को पता चली. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से किए गए सत्कार के अवसर पर पुष्कर डागा, राजेश डागा, कमलेश डागा, आदित्य डागा, ध्रुव डागा, केशव डागा सहित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संरक्षक अशोक मुंधडा, प्रांत प्रभारी दिनेश राठोड, जिला कोषाध्यक्ष योगेश राठी, नितिन सिरस्कर, बलवंत कोल्हे, रतीलाल सातपुते, सुधीर आसरकर, अक्षय धानोरकर, डॉ. वंदना पराते, कल्पना शेटे सारिका वासनिक, दत्तात्रय काले, संजीवनी माने, संजय चाफले, संजय नागापुरे, प्रल्हाद सुलताने, नवरत्न सोमाणी आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button