अमरावतीमुख्य समाचार

डोंगरे ने शुरू की भूख हडताल

खिरसाना के अफसर, कर्मी पर कार्रवाई की मांग

अमरावती/ दि. 2-नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत पूर्व पंस सदस्य सुधाकर डोंगरे ने खिरसाना आदर्श ग्राम में अधिकारी और कर्मचारियों में लापरवाही बरतने का आरोप कर उन पर कार्रवाई करने की मांग लेकर भूख हडताल शुरू कर दी है. उन्होंने कुओं के काम, नये सिंचाई कुओं और अनुसूचित जाति बस्ती के विकास के काम और घरकुल आधे अधूरे रखने के लिए अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. डोंगरे का आरोप है कि गत 4-5 वर्ष से यहां के अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों को नाहक त्रास दे रहे है. बार-बार निवदेन देने पर भी कार्रवाई नहीं होरही. अपनी मांग का विस्तृत निवेदन उन्होंने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी भेजा

Back to top button