अमरावतीमुख्य समाचार

रायुकां ने किया ‘गधा’ आंदोलन

पीएम आवास योजना के लचर कामकाज का किया निषेध

अमरावती/दि.29- केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के लचर कामकाज का निषेध करते हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की शहर व जिला ईकाई द्वारा जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा कार्यालय के समक्ष गधा आंदोलन किया गया.
स्थानीय बस स्टैण्ड रोड स्थित जवादे मंगल कार्यालय से मालटेकडी परिसर स्थित जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा कार्यालय तक मोर्चा निकालने के साथ ही इस कार्यालय के समक्ष सरकार विरोधी प्रदर्शन किया गया. इस समय रायुकां के जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशिल गावंडे व शहराध्यक्ष निलेश शर्मा ने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत घरकुल लाभार्थियों को धनादेश के जरिये रकम वितरित करने हेतु मस्टर की शर्त लगाये जाने के चलते लाभार्थियों को घर का निर्माण करते समय कई आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पडता है. साथ ही कई लाभार्थियों को अब तक दूसरी किश्त का धनादेश भी प्राप्त नहीं हुआ है. इसमें से अधिकांश लाभार्थी किसान है और इन दिनों मौसम की अनियमितता के चलते किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर घरकुल योजना में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई शर्तों के चलते लाभार्थियों को नाहक ही तकलीफों का सामना करना पड रहा है. इस समय रायुकां के प्रदेश महासचिव गजानन रेवालकर, जिला उपाध्यक्ष विपीन शिंगणे व प्रफुल सानप, जिला महासचिव साहिल सोलिव, अनिरूध्द होले, कुणाल विधले, जिला सचिव मंगेश कोल्हाड, भातकुली शहर अध्यक्ष वैभव ठाकरे व उपाध्यक्ष जावेद शेख सहित शैलेश राउत, राजू येरेकार, प्रतिक भोकरे, हेमंत बोबडे, शुभम पारोदे, दिग्विजय गायगोले, नितीन गावंडे, श्रीकांत तेलंग, कुणाल ठाकुर, निरंजन खडसे, वैभव तायडे, वैभव शिंदे आदि उपस्थित थे.

Back to top button