अमरावती

दानदाता गरीब मरीजों की सहायता के लिए आगे आए

कोरोना में राजनीति न हो

  • आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजड के कथन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ -जिले में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा दिया है. फिलहाल कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए ‘ब्रेक द चेन’ अंतर्गत संपूर्ण राज्य में कडा लॉकडाउन लगा दिया है. सरकार की इस उपाय योजना के बाद भी अमरावती शहर व जिले में मरीजों की संख्या हजारों तक पहुंच गई है. रोज १५ – २० से अधिक मरीजों की मृत्यु हो रही है. ऐसे में जिले में ही नहीं पूरे राज्य में राजनीति व लोकप्रतिनिधि ने कोई न कोई विषय को लेकर चर्चा में रहने के लिए राजनीति शुरू की है. यह कहना कुछ गलत नहीं है. कोरोना संक्रमण के समय कोई भी राजनीति न करके प्रत्येक मरीज की जान किस तरह बचाई जा सकती है. इस बात पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही कोरोना के उपचार में होनेवाला खर्च सर्वसामान्य तथा गरीबों के बस की बात न होने से जिले के दानदाता व्यक्ति गरीबों की सहायता के लिए आगे आए. जो मदद के लिए आगे आए है. उनका हम तहे दिल से स्वागत करते है, ऐसा प्रतिपादन आधार फाऊंडेशन अध्यक्ष प्रदीप बाजड ने किया है. इसके साथ ही शहर व गांव के परिवार के परिवार इस कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गये है. इस संबंध में उन्होंने जिले के गंभीर स्थिति के उपचार संदर्भ में राज्य के बालविकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से भी चर्चा की है.

Related Articles

Back to top button