अमरावतीमहाराष्ट्र

नाउम्मीद न हो, सक्रियता से काम करों

पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर का कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आवाहन

अमरावती /दि. 11– सत्ता आती है और जाती है. इसलिए पराजित भले ही हुए हो फिर भी सक्रियता से आम नागरिक और किसानों की सहायता के लिए सक्रिय रहो. मैं आपके साथ कल और आज मजबूती से खडी हूं, ऐसा पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा.
हाल ही में संपन्न हुई भातकुली तहसील कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में वे बोल रही थी. उन्होंने आगे कहा कि, यह सरकार किस तरीके से सत्ता में आई है, यह सभी को पता है. यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है. मुठ्ठीभर उद्योगपति का हित ही यह सरकार देखती रहने का आरोप भी उन्होंने किया. इस सरकार को सबक सिखाने के लिए हम सभी ने लडना चाहिए और सडकों पर उतरने का आवाहन भी उन्होंने किया. इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे ने भी सरकार पर टिप्पणी की. पदाधिकारी और कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में अमरावती जिला परिषद के पूर्व सभापति जयंत देशमुख, अमरावती जिला सहकारी बैंक के संचालक हरीभाऊ मोहोड, मुकद्दर खां पठान, भातकुली तहसील कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्रीकांत बोंडे, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा सरोदे, नरेंद्र मकेश्वर, आशुतोष देशमुख, धम्मपाल गुडधे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर दिवंगत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंग, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की मातोश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Back to top button