अमरावती

महिला दिवस केवल एक दिन के लिए मर्यादित न रखें

डॉ. दया पांडे का प्रतिपादन

  • तक्षशीला महाविद्यालय में विश्व महिला दिवस

अमरावती/दि.12 – महिला दिवस केवल एक दिन के लिए मर्यादित न रखे ऐसा प्रतिपादन भारतीय महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. दया पांडे ने व्यक्त किया. वे तक्षशीला महाविद्यालय में ऑनलाइन आयोजित विश्व महिला दिवस पर बतौर प्रमुख वक्ता के तौर पर बोल रहे थे. श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा संचालित तक्षशीला महाविद्यालय, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर महाविद्यालय, रामकृष्ण महाविद्यालय दारापुर इन महाविद्यालयों के शिकायत निवारण कक्ष के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था अध्यक्षा कीर्ति राजेश अर्जुन ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव पी.आर.एस. राव ने की व प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. वर्षा गावंडे, प्राचार्य डॉ. पडवाल मल्लू, प्रा. अंजन कुमार सहाय, प्रभारी प्रा. यशवंत हरणे उपस्थित थे. इस अवसर पर लिंग भाव संवेदनशीलता प्रभाव व परिणाम इस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया था. इस समय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षक व विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजली वाठ ने किया व प्रस्ताविक प्रा. दिपाली पडोले ने रखा तथा आभार डॉ. सारिका बोधडे ने माना.

Related Articles

Back to top button