बैनर पर फोटो न खोजें, सीधे कार्यक्रम में आ जाएं
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और पालकमंत्री बावनकुले के मंच से निर्देश

* जिलाध्यक्ष बोंडे और पोटे समर्थकों के खींचे कान
* यह भी कहा – अनुमति नहीं तो मनपा कर सकती फ्लैक्स जब्त
अमरावती/ दि. 19 – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं जिले केे पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे और शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल समर्थकों से दो टूक कहा कि पार्टी के कार्यक्रम में आने के लिए बैनर, फ्लैक्स पर अपने नेता के फोटो खोजने का कष्ट न करें. पार्टी का कार्यक्रम है, सम्मेलन हैं, बैठक हैं, हमें पता चला है तो आना आवश्यक है. आना ही चाहिए. बावनकुले आज दोपहर पीडीएमएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में बीजेपी शिक्षक आघाडी के सम्मेलन में बोल रहे थे. मंच पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे और शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा, शहर और जिला के पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी, प्रमुख नेता, सभी विधायक प्रताप अडसड, राजेश वानखडे, प्रवीण तायडे, उमेश यावलकर, डॉ. संजय कुटे आदि मौजूद थे. भाजपा शिक्षक आघाडी के राज्य सहसंयोजक चंद्रशेखर भुयार ने यह सम्मेलन आयोजित किया था.
बैनर बनानेवाले बदमाश !
पालकमंत्री ने आगे कहा कि पोस्टर, बैनर बनानेवाले बडे तिकडमी होते हैं. कभी किसी नेता का फोटो छोटा कर देते हैं. किसी का फोटो बडा कर देते हैं. कई बार तो प्रमुख लोगों के फोटो ही उडा देते हैं. इसलिए बैनर पोटर पर अपने फोटो आए या नहीं आए. हमें फिक्र नहीं करनी चाहिए. पार्टी के अनुष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में हमें कार्यक्रम, बैठक, सम्मेलन में पहुंच जाना चाहिए.
* बोंंडे समर्थकों के 50 फोन
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने मंच से अपने संबोधन में बडी साफगोई से कहा कि आज के शिक्षक सम्मेलन के बैनर पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे का फोटो नहीं होने की शिकायत करते गत रात उन्हें 50 से अधिक लोगों ने, कार्यकर्ताओं ने फोन किए. इस पर बावनकुले ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए. फिर भी हमें निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के सभा सम्मेलन में आने के लिए इस प्रकार के बैनर पोस्टर पर नाम या फोटो का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं. बावनकुले ने अपने सीधे सरल अंदाज में थोडे हाव भाव कर यह बात कही. जिससे समस्त सभागाार खिलखिला उठा.
* बैनर जब्ती पर आयुक्त से जवाब तलब
पालकमंत्री बावनकुले ने पूर्व सांसद नवनीत राणा द्बारा आज के कार्यक्रम की 250 फ्लैक्स मनपा द्बारा जब्त किए जाने काी शिकायत की दखल लेकर इस बारे में आयुक्त से जवाब तलब करने की बात भी अपने संंबोधन में कही. उन्होंने यह भी कहा कि बगैर अनुमति के यह फ्लैक्स लगे होंगे तो मनपा और अधिकारी को कार्रवाई करने का अधिकार है. बीजेपी नेता ने कहा कि आगे ध्यान रखा जायेगा. सभी के पोस्टर बैनर प्रॉपर अनुमति लेकर लगने चाहिए. फिर वह कोई भी दल या पार्टी का कार्यक्र्रम रहे. पालकमंत्री ने बीजेपी पदाधिकारियो से स्पष्ट कहा कि बैनर पोस्टर इजाजत लेकर ही लगाए जाने चाहिए.