अमरावतीमहाराष्ट्र

कर वृद्धि स्थगित नहीं, पूरी तरह रद्द करें

अमरावती/दि.10– शहरवासियों को संपत्ति कर वृद्धि स्थगिती नहीं बल्कि सीधे रद्द करने की मांग अमरावती नागरी कृति समिति ने की है.
संपत्ति कर वृद्धि करते समय नागरी बस्ती में 70 पैसे भाव के 25 रुपए किए गए. गैरनिवासियों के लिए 2.10 रुपए से बढाकर 45 रुपए किए गए. तत्कालीन प्रशासक ने सर्वेक्षण व मूल्यांकन के पूर्व ही भाव निश्चित किए थे. 30 जून 2022 को स्थापत्य कंसलटंट एनटीएस इंडिया प्रा. लि. नामक निजी कंपनी को अमरावती शहर की संपत्ति का सर्वेक्षण व मूल्यांकन के लिए ठेका दिया गया था. राज्य शासन ने मनपा द्वारा 5 सितंबर को वर्ष 2024 मे की कर वृद्धि को स्थगिती देने का पत्र मनपा को प्राप्त हुआ. लेकिन के पत्र में वर्ष 2024 में निर्धारित किए गए कर को स्थगिती देनेबाबत का उल्लेख रहने से संभ्रम निर्माण हो रहा है. जनप्रतिनिधियों द्वारा कर वृद्धि बाबत जनता की दिशाभूल न की जाए, बढाए गए संपत्ति कर बाबत का वर्ष 2022 का प्रस्ताव रद्द करने बाबत आंदोलन शुरु ही रखने की चेतावनी समिति के मुन्ना राठोड, समीर जवंजाल, रामा सोलंके, रश्मी नावंदर, संजय गवाले, प्रवीण डांगे आदि ने दी है.

Related Articles

Back to top button