-
महाराष्ट्र राज्य पिछड़ावर्ग विद्युत कर्मचारी संगठना का आयोजन
अमरावती/दि.28 –महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के पिछड़ावर्गीय संगठना के सभासदों पर प्रशासन द्वारा हो रहे अन्याय के खिलाफ व महावितरण कंपनी के पिछड़ावर्गीय कर्मचारियों की विविध समस्याओं को हल के लिए बुधवार 2 मार्च की शाम 5.30 बजे यहां के शिवाजी नगर स्थित महावितरण कंपनी के परिमंडल कार्यालय के सामने संगठना की ओर से द्वार सभा का आयोजन किया गया है.
महावितरण कंपनी में सरल सेवा भर्ती प्रक्रिया चलाई जाते समय विद्युत सहायक,उपकेंद्र सहायक,लेखा सहायक,कार्यालयीन सहायक के पद ठेका पद्धति से भरे जाते हैं. महावितरण कंपनी में तकनीकी कर्मचारियों के काम के घंटे निश्चित नहीं होने के कारण वे काफी तनाव में है. इसके अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों को काम के बदले किसी भी प्रकार का मोबदला नहीं मिलता. महावितरण कंपनी के यंत्र चालकों पर पदोन्नति में लगातार अन्याय हो रहा है एवं उनकी वेतन श्रेणी में तफावत होे रही है. वह तफावत दूर की जाये, इन सभी समस्याओं को हल करने के लिए महाराष्ट्र राज्य पिछड़ावर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठना द्वारा बुधवार 2 मार्च की शाम 5.30 बजे व राज्य के सभी परिमंडल कार्यालय के सामने द्वार सभा का आयोजन किया गया है. बावजूद इसके समस्याएं हल नहीं होने पर संगठना की ओर से 7 मार्च को मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय में धरना आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय कार्याध्यक्ष एस.के.हनवते,परिमंडल अध्यक्ष अड़विंद बोंद्रे,परिमंडल सचिव रोशन बनसोड,परिमंडल कार्याध्यक्ष राहुल सांभारे,अमरावती मंडल अध्यक्ष धनंजय दामोदर, सचिव हर्षपाल सावतकर ने दी.