डोर टू डोर कोरोना टीकाकरण करने की मांग
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों में कोरोना का टीका लगवाने के लिए सुबह 5 बजे से ही महिला और पुरुषों की लंबी कतार लगी रहती है. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की भी धज्जियां उड रही है. वहीं टीका कम होने से लोगों की परेशानियां बढ रही है. इसलिए जिस तरह पल्स पोलियो का टीका लगावाया जाता है, उसी तरह शहर व गांव में डोर टू डोर कोरोना टीकाकरण करवाने की मांग विधायक रवि राणा ने अपने स्वीय सहायक उमेश ढोणे के मार्फत मुख्यमंत्री को भेजे गए निवेदन से की है.
निवेदन में विधायक रवि राणा ने कहा कि कोरोना का टीका घर-घर जाकर लोगों को लगवाने का अभियान सरकार ने चलाना चाहिए, इसके अलावा जिले में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा कर किसानों को आर्थिक नुकसान का मुआवजा दिया जाए. जिन लोगों के घरों का नुकसान हुआ हेै, उनको भी मुआवजा दिया जाए. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट रहकर छोटे बच्चों के लिए कोविड अस्पताल स्थापित किये जाए और वहां पर आवश्यक मेडिकल सामग्री व ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए, सरकार ने दिहाडी काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक मदत की घोषणा की जाए समेत अन्य मांगों को लेकर विधायक रवि राणा के स्वीय सहायक उमेश ढोणे ने उपजिलाधिकारी डॉ.नितीन व्यवहारे को निवेदन दिया और इस निवेदन की प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री को भेजी गई.