अमरावतीमहाराष्ट्र

हजारों वाहन चालकों को घर-घर नोटिस

ट्रैफिक चलान का प्रलंबित जुर्मान वसूल करने ग्रामीण पुलिस का विशेष अभियान

अमरावती /दि.7– जिन वाहन चालकों पर 5 हजार से अधिक का जुर्माना बकाया है, ऐसे 3500 से अधिक वाहन चालकों को अनपेड चलान की रकम तत्काल भरने की नोटिस डोअर टू डोअर प्रणाली से दी जा रही है. 5 फरवरी से यह अभियान शुरु किया गया है. वाहन चालकों को अनपेड चलान का बकाया अदा कर पुलिस को सहयोग करने का आवाहन जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने किया है.
जिन्होंने प्रलंबित जुर्माना अदा नहीं किया उन्हें ग्रामीण पुलिस विभाग की तरफ से निवासी पत्ते पर डोअर टू डोअर नोटिस देकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बकाया जुर्माना न भरनेवालों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमे दाखिल किए जानेवाले है. इसके लिए पुलिस स्टेशन निहाय विशेष दल तैयार किया गया है. इस अभियान के तहत प्रलंबित जुर्माने की रकम वसूल किए जाने की जानकारी जिला यातायात शाखा निरीक्षक सतीश पाटिल ने दी.

* 25.23 करोड रुपए बकाया
अमरावती ग्रामीण क्षेत्र में 2019 से 31 जनवरी 2024 तक इन पांच साल में कुल 4 लाख 24 हजार 308 वाहन चालकों पर कुल 25 करोड 23 लाख 50 हजार 950 रुपए ई-चलान जुर्माने की रकम बकाया है. हर वर्ष अनपेड चलान की रकम बढती जा रही है.

* यहां देखे ई-चलान
अपने वाहनों पर जुर्माना है क्या, यह जानने के लिए नागरिकों को https://parivahan.gov.in/privahan इस वेबसाईट पर जाकर अपने वाहन का नंबर डालने पर वाहन पर प्रलंबित रहे ई-चलान बाबत विस्तृत जानकारी ली जा सकती है. इसके पूर्व समय-समय पर जिला सत्र न्यायालय की तरफ से लोक अदालत ली गई है. न्यायालय की तरफ से सभी वाहन धारकों को प्रिलीटिगेशन नोटिस जारी की गई है.

* अन्यथा मुकदमे दाखिल करेंगे
जिन वाहन चालकों ने जुर्माना अदा नहीं किया है ऐसे वाहन संचालकों को नोटिस दी जा रही है. प्रलंबित जुर्माना अदा न करने पर न्यायालय में मुकदमे दायर किए जाएंगे.
– विशाल आनंद, एसपी, अमरावती.

Back to top button