* रामप्रिया श्रीजी कर रही विवेचन
* भाजीबाजार में उमड रहे श्रध्दालु अमरावती/ दि. 5 – भाजी बाजार शाला क्रमांक 6 के पास स्थित अंबानगरी दुर्गा मंडल में स्थापित विदर्भ की महारानी देवी के दर्शनार्थ आनेवाले भाविकों का दोहरा फायदा हो रहा है. शारदीय नवरात्रि में कदाचित पहली बार श्रीमद देवी भागवत कथा का मंगल प्रारंभ शुक्रवार से हुआ. प्रसिध्द कथा वाचिका रामप्रिया श्रीजी के मुखारविंद से देवी भागवत की सुंदर विवेचना एवं पौराणिक प्रसंगों का प्रभावी गुणगान एवं कथन हो रहा है. जिसके कारण श्रध्दालु रोज यहां नित्य नियम से आने उमड रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कथा का यजमानत्व रमेश कटारिया और प्रमोद इंगोले ने स्वीकार किया है.
* 21 फीट उंंची दिव्य प्रतिमा
विदर्भ की महारानी में देवी के तीनों रूप लक्ष्मी दुर्गा एवं सरस्वती को दर्शाया गया है. 21 फीट उंची भव्य दिव्य प्रतिमा सभी को देखते ही अभिभूत कर रही है. एक साथ तीनों देवियों के दर्शन से भाविक धन्य हो रहे हैं. मूर्ति ही इस मंडल की सबसे बडी विशेषता रहने के साथ परिसर के लोग नगर के गणमान्य संंग आराधना एवं पूजन भक्तिभाव से पुरोहितों के मंंत्रोच्चार के बीच कर रहे हैं.
* देवी भागवत प्रारंभ
शुक्रवार से दोपहर के सत्र में यहां प्रसिध्द रामप्रियाश्री जी देवी भागवत कथा की विवेचना कर रही है. उनकी संगीतमय टीम भी उनका सुंदर साथ े दे रही है. जिससे भाविक विभोर होकर यह कथा श्रवण कर रहे हैं, आनंद ले रहे हैं. उत्सव को सफल सार्थक करने मंडल के सर्वश्री महेश इंगोले,रमेश कटारिया, सूरज धानोरकर,सारंग सगणे,मंगेश साऊरकर, नितीन अनासाने,प्रतीक पंचवटे, श्रवण मोहलकर ,मानव दोडके, गौरव नांदुरकर, वेदांत सोनटक्के अभिनंदन विटालकर, यश पंद्ये,अमर दोडके, आयुष्य वाघमारे,प्रणव ढोले,ओम सगणे,पीयूष पंचवटे, सुजल अबंलूकर,आदित्य माहोरे,राम कृष्णा ठोसर, अंनिस गुल्हाने,सत्यम माथुरकर,विघ्येश खडेकार,रुषिकेश ठाकुर अनिंस गुल्हाने,प्रेम हेले,संयम विटालकर, कृष्णा नांदुरकर,रूषिकेश गोमेकर,पार्थ गोमेकर, पार्थ गोमेकर,पार्थ मोकटकर ,सोहम नांदूरकर,शुभम दोडके ,विश्वेश टाले आदि कार्यकर्ता- पदाधिकारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं.