अमरावतीमहाराष्ट्र

आज रामदेवरा रवाना होंगे दर्जनों श्रध्दालु

अमित गोयल द्बारा यात्रा का आयोजन

अमरावती/ दि. 20-भगवान श्री रामदेव बाबा के राजस्थान रामदेवरा स्थान स्थित समाधि मंदिर के दर्शन हेतु गुरूवार 20 मार्च को सुबह प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर से दर्जनों श्रध्दालु प्रस्थान करेंगे.
यह संघ यात्रा बाबा के परमभक्त एवं युवा कार्यकर्ता अमित गोयल की कल्पना से साकार होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस संघ में जा रहे भक्तों के लिए अनेक भक्त यथोचित योगदान कर रहे हैं. उसी प्रकार यह भी बताया गया कि यात्रा दौरान रामदेवरा के साथ खाटू श्याम बाबा के भी दर्शन का नियोजन है. भाविक रामदेवरा जाकर अमरावती के प्राचीन मंदिर के जोर्णोद्बार की गुहार लगायेंगे.
श्री संघ में संजय गुप्ता, अल्पना गुप्ता, सनी गुप्ता, साक्षी गुप्ता, अमित गोयल, शिल्पा गोयल, आशा गोयल, राजेश श्रीवास, वर्षा श्रीवास, महेश सारडा, प्रफुल्ल सावरकर, राजू चढार, सत्यनारायण खंडेलवाल, ललिता खंडेलवाल, शंकर व्यास, चंद्रकला व्यास, दीपा व्यास, सिमरन व्यास, तनीषा व्यास, हरीश सेन, रेखा सेन, मनोरमा अग्रवाल, नलिनी पाटिल, प्रकाश साहू, शारदा साहू, आकांक्षा चौबे, सरला चौबे, सुनीता वर्मा, चंदा यादव, सुनीता कुरवाने, सुरभी गुप्ता, सतीश गौर, जुगलकिशोर रामावत, जयश्री रामावत, अंजली गुप्ता, सपना गुप्ता, योगेश गुप्ता, अनिता तिवारी, दशरथ कुरवाने, ममता कुरवाने, सुलभा काकड, अंश साहू, रितेश गोहिल, किशोर गुप्ता, सुनीता गुप्ता, राजू रायकवार, संगीता रायकवार, विनायक साहू, जगदीश व्यास, हेमंत व्यास, छाया यादव, प्रमोद बंब, नीलेश मोहकार, दिव्या मोहकार, जानकी चौहान, जुगलकिशोर लढ्ढा, नर्मदा लढ्ढा, नंदा गोयल, आरती सांखला, संजय अग्रवाल, रौनक साहू, प्रेमा साहू, महेश साहू, सारिका साहू, सपना साहू आदि भक्तगण रामदेवरा के लिए आज 20 मार्च की सुबह प्रस्थान करेंगे.

 

Back to top button