* संबंधित अभियंता वरिष्ठों के आदेश की कर रहे अवहेलना
चांदुर रेल्वे/दि.2– तहसील के मालखेड सबस्टेशन से किसानों को जिस डिपी से बिजली आपूर्ति की जाती है, वह डिपी पिछले कई महीनों से बंद होने के चलते बंद यहां के किसानों की रबी फसल संकट में है. फसल नष्ट होने की चिंता किसानों को सता रही है. इसलिए सोनोरा, भीलटेक इन गांव के किसानों ने डीपी दुरुस्त करने के लिए बुधवार को चांदूर रेलवे महावितरण विभाग के उप कार्यकारी अभियंता से गुहार लगाई. डीपी शुरू करने के लिए निवेदन दिया.
सोनोरा , भिलटेक,इन गांवों के किसानों को फसल सिंचाई करने के लिए मालखेड़ सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है,लेकिन पिछले कुछ महीनो से इन गांव को बिजली आपूर्ति करने वाली दो डीपी बंद पड़ी है. जिसके कारण 25 से 30 किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे, इस कारण उन्हें अपनी रब्बी फसल नष्ट होने की चिंता सता रही है. इस संदर्भ में मालखेड़ सब स्टेशन में कार्यरत अभियंता तथा वायरमैन को किसानो ने बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन यहां पर उनकी किसी ने नहीं सुनी. जिसके चलते इन गांवों के किसानों ने बुधवार को चांदूर रेलवे महावितरण विभाग में आकर डीपी दुरुस्त करने की मांग करते हुए निवेदन दिया. पिछले सोमवार को भी कुछ गांव के किसानों ने मालखेड सब स्टेशन से दी जाने वाली बिजली आपूर्ति बार बार खंडित होने के बारे में शिकायत दी थी. बिजली आपूर्ति बार बार खंडित होने से किसान फसलों को सिंचाई नहीं कर पा रहे.
दो महिने पहले ही किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए विधायक प्रताप अड़सड़ ने महावितरण विभाग के अधिकारियों के साथ तहसील कार्यालय में जायजा बैठक की थी. इस बैठक में किसानों ने अपनी समस्या रखी थी. विधायक तथा अधिकारियों ने संबंधित अभियंता को किसानों की समस्या जल्द से जल्द हल करने के आदेश दिए थे. लेकिन विधायक तथा अधिकारियों की आदेश का पालन स्थानीय अभियंता नहीं कर रहे.