कडबी बाजार परिसर में जली डीपी
नागरिकों की सतर्कता से अग्निशमन दल ने पाया आग पर काबू
अमरावती/दि.17– इन दिनों गर्मी अपनी चरम पर है. वही घरों व व्यापाारिक प्रतिष्ठानों में बिजली का काफी उपयोग हो रहा है. जिसके कारण परिसरों में लगे ट्रांसफार्मर अधिक दाब के कारण जल रहे है. परसों ताज नगर परिसर में हुई घटना के बाद आज सुबह लगभग 8 बजे इतवारा बाजार परिसर के कडबी बाजार मस्जिद रोड पर फिर एक डीपी जल उठी. नागरिकों के ध्यान में आते ही उन्होनें तुरंत अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दल ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह 8 बजे के दौरान इतवारा बाजार/कडबी बाजार मस्जिद रोड पर पुलिस चौकी के बाजू में स्थित एक डीपी अचानक धधक उठी. यहां से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता यासीर भारती ने यह देखते ही तुरंत ही अग्निशमन दल को इसकी सूचना देने के बाद अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. देखा जाए तो इन दिनों गर्मी की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों खास कर घनी आबादी वाले परिसरों में स्थित पूराने ट्रांसफार्मर जल रहे है. विभाग ने इस ओर ध्यान देकर गर्मी के मौसम में इन पूरानी डिपीयों के मेंटनेंस की व्यवस्था करने की मांग नागरिकों में उठ रही है.