अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

यशोदानगर पेट्रोल पंप के पास डीपी को लगी आग

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना

अमरावती/दि.24 – शहर के यशोदा नगर के दस्तूर नगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास स्थित विद्युत डिपी में आज अचानक आग लगने से परिसर में खलबली मच गई. यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान है.
जानकारी के मुताबिक यशोनगर से दस्तूर नगर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास की विद्युत डिपी से अचानक चिंगारियां निकलने लगी. शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी डीपी से सटकर स्थित प्लॉट के कचरे के ढेर में गिरने लगी और कचरे को आग लग गई. घटनास्थल से सटकर पेट्रोप पंप रहने से नागरिकों में अफरा तफरी मच गई. तत्काल पेट्रोल पंप संचालक ने दमकल विभाग को सूचित किया. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा और कुछ ही समय में आग को काबू में कर लिया. पेट्रोल पंप संचालक द्वारा तत्काल दमकल विभाग को सूचित किये जाने से बडा अनर्थ टल गया. यदि कुछ समय लग जाता, तो यह आग पेट्रोल पंप तक पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था, लेकिन दमकल कर्मियों द्वारा तत्काल सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचने से आग को काबू में कर लिया गया और अनर्थ टल गया.

Back to top button