अंजनगांव सुर्जी/ दि.23 – महावितरण व्दारा लापरवाही के कारण डीपी की मरम्मत नहीं किये जाने से कृषि पंपों को बिजली नहीं मिल रही. महिनेभर पहले शिकायत की थी. उसके बावजूद काम नहीं होने पर शिवसेना उबाठा नेता राजू आकोटकर और विभाग प्रमुख गजानन चौधरी के नेतृत्व में देवगांव परिसर के किसान महावितरण के कार्यालय धमके. उन्होंने केला, पान और अन्य फसलों के सिंचाई के अभाव में सूख जाने की शिकायत महावितरण अभियंता से की.
उल्लेखनीय है कि, तहसील के देवगांव परिसर में बडे प्रमाण में केले और पान के बगीचे हैं. ऐसे ही रबी सीजन में गेहूं, मूंगफली, चना, प्याज आदि फसले ली जा रही है. ठणगण, खेडकर डीपी से बारंबार बिजली आपूर्ति खंडीत हो रही है. जिससे किसानों को बडी दिक्कत पेश आ रही. लाखों रुपए की लागत फसलों हेतु खर्च करने वाले किसानों के देखते ही देखते फसलें सूखने लगी. बिजली तकनीशियन को फोन करने पर वे दूसरे दिन आने की भी शिकायत है. बार-बार बिजली कंपनी कार्यालय में कहने के बाद भी कोई उपाय नहीं किया गया.
गुस्साएं किसान मंगलवार को आकोटकर तथा चौधरी के साथ महावितरण दफ्तर पहुंचे. उन्हें तत्काल डीपी की मरम्मत अथवा उसे बदल देने की गुहार लगाई गई. बिजली अभियंता ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया. इस समय अशोक तायडे, श्रीकृष्ण तायडे, राजू हागे, अभिषेक ताडे, दिलीप ताडे, अनूप रेखाते, विनोद पायघन, गौरव ताडे, रमेश असवार, मनोहर असवार, काशिनाथ तायडे उपस्थित थे.