अमरावती

नेहरू नगर में लगी डीपी दे रही मौत को दावत

महावितरण को कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी नही ली सूध

शार्टसर्किट के कारण कई बार प्रभाग की टीवी, फ्रीज, कूलर उडते है
जान खतरे में डालकर किया जाता है पानी वितरण का कार्य
धारणी/ दि. 21 –धारणी शहर के प्रभाग क्रमांक 9 नेहरू नगर ईदगाह मस्जिद के पीछे बिजली महावितरण कंपनी की दो डीपी लगी है. दोनों डीपी के कटाउट, वायर सब खुले पडे है. जिससे यहां आए दिन लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है. जलापूर्ति करनेवाला कर्मचारी अपनी जान खतरेे में डालकर खुली डीपी में कनेक्शन करते हुए लोगो के घर तक पानी पहुंचाता है. इस बारे में परिसर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार महावितरण के अधिकारियों को पत्र देकर समस्या से अवगत कराया. परंतु अधिकारियों ने इस ओर सुध तक नहीं ली.
नेहरू नगर प्रभाग में ईदगाह मस्जिद के पीछे लगी दो डीपी से ही बिजली आपूर्ति की जाती है. परंतु पिछले 5 वर्षो से यहां की डीपी की हालत काफी खराब है. कटाउट टूटकर दयनीय स्थिति में है. डीपी पूरी तरह से खुली है. डीपी में लगे बिजली के घातक तार बाहर लटके हुए है. इसी परिसर में प्रभाग के बच्चे खेलने आते है. बीच बस्ती में डीपी होने के कारण यह घातक डीपी लोगों की जान के लिए खतरा बनी हुई है. एक बार इसी डीपी में एक मवेशी का सिर फंस गया था. सौभाग्य से इस समय बिजली गुल रहने के कारण मवेशी की जान बच गई. अगर किसी बच्चे का खेलते खेलते गलती से डीपी में हाथ चला जाता है तो बडी अनहोनी हो सकती है. डीपी में शार्टसर्किट होने या कटाउट गिर जाने के कारण कई बार प्रभागवासियों के घरों के बिजली के उपक्रम जल चुके है. इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मालवीय ने भी महावितरण कंपनी के अधिकारियों को दो बार पत्र लिखा परंतु अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. गांववासियों ने भी कई बार शिकायतें की मगर किसी तरह का लाभ नहीं हुआ. इस बात को देखते हुए नाराज कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महावितरण कार्यालय पर मोर्चा निकालकर जन आंदोलन छेडने की चेतावनी दी.

Related Articles

Back to top button