अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डेढ साल बाद अंसार नगर बाडी में लगी डीपी

वहिद खान के प्रयास हुए सफल

अमरावती/दि.18-वहिद खान के सफल प्रयासों से अंसार नगर बाडी में डीपी लगाई गई. 2024 में क्षेत्र की समस्या को लेकर तथा यहां पर डीपी लगाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्याक विभाग के शहर अध्यक्ष वहीद खान ने ज्ञापन सौंपा था. शहर अभियंता आनंद काटकर और कडवी भाजीबाजार सेक्टर के अधीक्षक पुठाने और जवाहर गेट सेक्टर से अधीक्षक इंगोले, डी.वाई.वानखडे को दिए ज्ञापन में कहा था कि, अंसार नगर एरिया कंज्यूमर ज्यादा होने के कारण वोल्टेज का प्रॉब्लम रहता है और यहां पर फल्ली दाना कारखाने और मिल होने के कारण लोगों को बार-बार बिजली गुल होने का सामना करना पड़ता है. बार-बार लाइन जाने से बच्चे – बुजुर्गों को परेशानी होती है. डेढ़ साल के सफल प्रयासों से आज अंसार नगर बाड़ी में विद्युत डीपी लगाई गई. इस समय अभियंता रेहान शाह, सामाजिक कार्यकर्ता अन्नू भाई, इकबाल भाई आटो, वहीद भाई ठेकेदार, सत्तार भाई, परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button