‘डीपीसी’ की निधि मनपा के खाते में जमा
मनपा शाला के लिए भी 16 करोड रुपए की निधि दी गई

‘डीपीसी’ की निधि मनपा के खाते में जमा
* मनपा शाला के लिए भी 16 करोड रुपए की निधि दी गई
अमरावती /दि. 1– जिला नियोजन समिति (डीपीसी) की तरफ से मंजूर निधि से मनपा प्रशासन द्वारा शहर में विकास काम किए गए. इसमें से 80 प्रतिशत काम पूर्ण हुए रहे तो भी उस काम की निधि प्राप्त नहीं हुई. लेकिन पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीपीसी की बैठक नियोजित थी. इस पृष्ठभूमि पर गुरुवार को ही मनपा के खाते में 60 प्रतिशत निधि जमा की गई.
अब तक पालकमंत्री नियुक्त न होने से डीपीसी की बैठक नहीं हो पाई थी. इस कारण मनपा को मंजूर रही निधि के लिए मनपा प्रशासन को प्रतीक्षा करनी पडी थी. विशेष यानी जिस काम को प्रशासकीय मंजूरी मिली न हो उस काम को मंजूरी देकर उसे मार्ग से लगाना और मंजूर हुई निधि खर्च करना, ऐसी सूचना जिलाधिकारी तथा डीपीसी के सचिव सौरभ कटियार ने एक माह पूर्व ही दी थी. डीपीसी की तरफ से मनपा को 2024-25 वित्तिय वर्ष में नागरी सुविधा, नगरोत्थान व अग्निशमन मजबूतीकरण अंतर्गत कुल 36.75 करोड रुपए निधि मंजूर की गई थी. इसमें से 80 प्रतिशत काम अब तक पूर्ण हुए है. इस विकास काम में कुछ सडकों का खडीकरण, डांबरीकरण, विविध परिसरों के समाज मंदिर, उद्यान में खेलकूद, पेवींग ब्लॉक, सौर उर्जा पर दीप आदि का समावेश है.
* मनपा शाला के लिए 16 करोड की निधि
नगरोत्थान अंतर्गत उपलब्ध निधि मनपा की शालाओं के लिए खर्च की जा सकती है. लेकिन इस निधि से अधिक से अधिक खर्च सडक, पेवींग ब्लॉक आदि पर ही किया जाता है. इस कारण अब शेष 16 करोड की निधि से सडकों की बजाए शालाओं को प्राथमिकता देने के आदेश पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार की बैठक में दिए. साथ ही राज्य की किसी मॉडेल शाला का अभ्यास कर वैसी शाला का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने की भी सूचना उन्होंने मनपा प्रशासन को दी. विधायक सुलभा खोडके और विधायक रवि राणा ने इस बाबत मुद्दा उपस्थित किया था.