अमरावती – /दि.10 जिला नियोजन समिति द्बारा किये गये 350 करोड रुपए का पुराना नियोजन बदलेगा. उस समय जिन विधायकों को निधि नाकारी गई थी. उन्हें अब अवसर प्राप्त होगा. जिले के पालकमंत्री तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नये प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिये है. जिला नियोजन समिति की बैठक की शुरुआत में पालकमंत्री फडणवीस ने विकास कामों की स्थगिती हटाकर सुधारित नक्शा व प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिये. वहीं कुछ पुराने कामों की जांच करने के भी आदेश दिये. जिसमें विशेषत: जिप द्बारा सूचित किये गये कामों का समावेश है.
जिला नियोजन समिति के कामों पर लगाई गई स्थगिति तत्काल हटाये जाने से मार्च 2023 के अंत तक निधि खर्च नहीं की जा सकेगी. यह ध्यान में आते ही जिले के नवनियुक्त पालकमंत्री फडणवीस ने अपने पहले ही दौरे में जिला नियोजन समिति की बैठक ली. अमरावती जिला नियोजन समिति को इस साल राज्य सरकार की ओर से 350 करोड रुपए प्राप्त होगे. जिसमें जिला वार्षिक योजना, अनुसूचित जाती उपाय योजना व आदिवासी घटक कार्यक्रम इन तीनों बातों को ध्यान में रखते हुए समिति ने 350 करोड रुपए का नक्शा तैयार किया गया था. जिसे डीसीपी में मंजूरी भी दी थी. किंतु तब भाजपा विरोधी पक्ष में थी. और आज भाजपा सत्ता में आने पर भाजपा व उनके सहयोगी दलों को भी निधि प्राप्त होने का अवसर प्राप्त हुआ है. अब नये प्रस्ताव तैयार करने के आदेश बैठक में पालकमंत्री द्बारा दिये गये.
किसे होगा लाभ
महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस की विधायक एड. यशोमति ठाकुर जिले की पालकमंत्री थी. जिसमें कांग्रेस को अधिक महत्व प्राप्त हुआ था. दूसरी ओर भाजपा के विधायक प्रताप अडसड व प्रवीण पोटे तथा शिवसेना समर्थक बच्चू कडू को कांग्रेस की तुलना में निधि कम प्राप्त हुई थी. किंतु अब जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस होने पर चित्र बदला है. अब कांग्रेसी पीछे रहेंगे. ऐसी स्थिति निर्माण हुई है.
जिप की नाकाबंदी
फिलहाल जिले की सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में प्रशासक राज है. जिसकी वजह से डीसीपी की बैठक में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे. बैठक में विधायक बच्चू कडू ने जिप द्बारा सुझाये गये कुछ काम नियमानुकूल नहीं है, ऐसा सभागृह के ध्यान में लाया. नये पालकमंत्री फडणवीस ने प्रस्ताव की जांच किए जाने के पश्चात नई मंजूरी दिए जाने की भूमिका ली.
कामों में फेरबदल निश्चित
पिछली बार मंजूर जिला विकास का नक्शा पुर्णत: बदला नहीं जायेगा. किंतु विधायकों द्बारा सूचित किए गये नये काम जरूर शामिल किए जायेंगे. सत्ताधारियों को पूर्ण अवसर प्राप्त होगा. जिसमें वे अपने नये प्रस्ताव बदल सकते है. ऐसे आदेश पालकमंत्री द्बारा दिए गये.
पवनीत कौर,
जिलाधिकारी तथा सचिव डीसीपी