अमरावती

डीपीएस अमरावती को लगातार चौथी बार रैंक नंबर-1

एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा सम्मान

अमरावती/दि.18– केवल इच्छा शक्ति से कार्य नहीं सिद्ध होते हैं, बल्कि प्रयास के द्वारा ही सफलता प्राप्त होती है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती ने अपने अल्प समय के अथक परिश्रम द्वारा अनेकों उपलब्धियों को हासिल किया हैं. क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था ने कई अभूतपूर्व मुकाम हासिल करके क्षेत्र, अभिभावकों एवं स्कूल का नाम राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर रोशन किया हैं. गौरव की बात हैं कि डीपीएस अमरावती ने लगातार 4 थीं बार रैंक नंबर 1 का सम्मान प्राप्त करके क्षेत्र एवं राज्य में अपनी विशेष छाप छोड़ी हैं. विगत दिवस नई दिल्ली के प्रतिष्ठित जे डब्लू मैरियट होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डीपीएस अमरावती के प्रो वाईस चेयरमैन डोलेंद्र पाटिल ने वहां पधारे विशेष अतिथियों द्वारा इस सम्मान को प्राप्त किया.

इस उत्कृष्ट एवं गौरवशाली उपलब्धि पर डीपीएस अमरावती ने अपने प्रबंधन, स्टाफ, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनका धन्यवाद किया. और यह कारवां आनेवाले समय में नवीन उपलब्धियों हेतु नए मापदंड स्थापित करने का संकल्प भी लेता हैं. डीपीएस अमरावती की अत्याधुनिक सुविधायें, व्यापक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण,संपूर्ण सामूहिक विकास, साथ ही सांस्कृतिक दृष्टिकोण के मद्देनजर सामाजिक उत्थान की भावना को हमेशा जीवंत रखा है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बच्चों के विकास के विभिन्न आयामों, खेल-कूद, गीत-संगीत एवं नृत्य आदि का ज्ञान एवं प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से किया जाता है. यहां पर बच्चें ना केवल मानसिक, शारीरिक अपितु व्यक्तित्व विकास भी पाते है. हर प्रकार के शिक्षा-ज्ञान को प्रदान करने हेतु प्रत्येक विधाओं के शिक्षकों द्वारा उन्हें पारंगत किया जाता हैं, साथ ही प्रतिस्पर्धा के अनेकों अवसर भी दिए जाते है. देश की नामी संस्था एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा इन सभी आयामों को अपने संपर्क क्षेत्रों तथा एजुकेशन के प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा अवलोकन तथा मूल्यांकन करके रैंकिंग प्रदान की जाती हैं.

Back to top button