अमरावती

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया डीपीएस का वार्षिक महोत्सव

छात्रों ने एक से बढकर एक दी प्रस्तुति

अमरावती/दि.16 – दिल्ली पब्लिक स्कूल के विशाल मुक्ताकाश प्रांगण में पूर्व वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य इसके उपरांत नर्सरी से अतिथि के रूप में संत गाडगे बाबा यूनिवर्सिटी के उप कुलपति विनय कुमार चौबे, डा सतीश अग्रवाल, लेकर यूकेजी के नन्हें- राणा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अभिव्यक्त होकर सीधे गंगाधर राणा, सावित्री रोगा, सुनील लोगों के दिलों तक पहुंच राणा एवं अनुपमा राणा प्रमुखता से गई. कक्षा 4 के बच्चों ने उपस्थित थे. मां सरस्वती का पूजन के बाद छात्र- छात्राओं द्वारा वेलकम सांग प्रस्तुति किया गया. स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल द्वारा उपस्थित अभिभावकों एवं गणमान्यों को धन्यवाद देते हुए वर्ष की उपलब्धियों के ऊपर प्रकाश डाला तथा बताया कि कई बच्चों ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में शामिल एवं अग्रणी रहकर माता-पिता, स्कूल एवं शहर का नाम रोशन किया है. प्राचार्य हिमाद्रि शेखर देसाई ने बच्चों के विकास हेतु जारी सारे शैक्षणिक कार्यक्रमों की रुपरेखा एवं जानकारी से अवगत कराया. कार्यक्रम की शुरुआत म्यूजिकल जुगलबंदी एवं ऑर्केस्ट्रा तथा ट्रिब्यूट टू टीचर्स से हुई.
उपस्थितों को फनी डान्स ने किया लोतपोत
इसके उपरांत नर्सरी से लेकर यू-केजी के नन्हे-मुन्हे मासूम कलाकरों की अदाकारी विभिन्न नृत्यों से अभिव्यक्त होकर सीधे लोगों के दिलों तक पहुंच गई. कक्षा 4 के बच्चों ने पपेट डांस, कक्षा 9वीं एवं द्वारा शिव तांडव नृत्यका ने माहौल को आध्यात्मिक ऊचाइयां दी. कक्षा दूसरी का नेवर 11 वीं के छात्राओं का सेमी क्लासिकल, कक्षा 1 के बच्चों का ट्रिब्यूट पेरेंट्स कक्षा तीसरी- अ का ट्रिब्यूट टू फार्मर अत्यंत लुभावने नृत्य थे. कक्षा 8वीं एवं 10वीं के छात्राओं द्वारा शिव तांडव नृत्यिका ने माहौल को आध्यात्मिक ऊचाइयां दी. कक्षा दूसरी का नेवर गिव अप तथा स्पिरिचुअलिटी एवं कक्षा तीसरी – ब द्वारा ट्रिब्यूट टू ह्यूमैनिटी ने भाविक दृश्य उपस्थित किये. लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कक्षा 5वीं एवं 6वीं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोक नृत्य तथा पंजाबी भांगड़ा – गिद्दा लोकनृत्य ने सभी को थिरकने को विवश कर दिया. कक्षा 8वीं एवं 10वीं के छात्रों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित नाट्य प्रस्तुति की. कक्षा 5वीं एवं 6वीं छात्रों का फनी डांस देखकर सभी लोटपोट हो गए. कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुतियां देवी स्तुति, भीमा हाउस द्वारा प्रस्तुत किया गया. कक्षा 9वीं एवं 11वीं के छात्रों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की.

Back to top button