अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जयंती मनाई

वाचन प्रेरणा दिन के रुप में मनाया जयंती उत्सव

अमरावती/दि.15– मंगलवार 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती अवसर पर माल्यर्पण कार्यक्रम मनपा में संपन्न हुआ. जयंति अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख के हाथों पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया. जिसके बाद उनके जन्मदिन अवसर पर वाचन प्रेरणा दिन के रुप में मनाया गया.
इस अवसर पर सहाय्यक आयुक्त भुषण पुसतकर, शिक्षणाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम, शिक्षण अधिक्षक लिना आकोलकर, बालोद्यान उच्च प्राथमिक व माध्यमिक शाला वनिता समाज की मुख्याध्यापिका दिपाली ठाकरे, मुख्याध्यापक प्रकाश सिडाम, शिक्षिका देवयानी वानखडे, क्रीडा शिक्षिका आचल वाटकर, शिक्षण विभागातील विषय साधनव्यक्ती सुषमा दुधे, शुभांगी सुने, भुषण खडेकार, विजय आवारे, शिवा फुटाणे, अधिकारी, कर्मचारी, बालोद्यान उच्च प्राथमिक व माध्यमिक शाला के छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button