डॉ.ए.टी. देशमुख का टी.वी. पर मार्गदर्शन
चैनल के प्रबंध संचालक चंदु सौजतिया ने किया लाभ लेने का आवाहन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २४ – कोविड बाधित व्यक्ति (Kovid Barrier) हर १५ दिनों में प्लाज्मा दान कर सकता है. यह जानकारी डॉ.पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के पॅथॉलॉजी विभाग प्रमुख और रक्तपेढी के संचालक डॉ.ए.टी देशमुख ने दी. स्थानीय सिटी चैनल पर आयोजित एक मार्गदर्शन सत्र में उन्होंने बताया कि नये तकनीकी ज्ञान से व्यक्ति के शरीर से रक्त लेने के बदले केवल प्लाज्मा लिया जाता है. इसकी पूर्ति केवल कुछ ही घंटो में हो जाती है. जिसके कारण प्लाज्मा देनेवाले को कोई भी कमजोरी महसूस नहीं होती और वह अपना काम कर सकता है. डॉ.देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड संक्रमित व्यक्ति के प्लाज्मा में यह जंतु विरूध्द तैयार अँटीबॉडी रहती है. जिसके कारण इस बीमारी से जुझते हुए अन्य मरीजों को फायदा होता है. डॉ. देशमुख ने कहा कि कुछ अपवाद को छोड़कर १८ वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दे सकता हैे. उन्होंने कहा कि जांच के द्वारा प्रमाणित कोविड व्यक्ति २८ दिन के बाद प्लाज्मा दे सकता है. डॉ. देशमुख ने प्लाज्मा दान करनेवालो को सर्वश्रेष्ठ दान के रूप में निरूपित किया है. उन्होंने कहा कि कोविड बाधित व्यक्ति ने किए गये प्लाज्मा दान के कारण अन्य ६ कोविड मरीजों को फायदा हो सकता है. इस कार्यक्रम का प्रक्षेपण आगामी गुरूवार, २७ अगस्त की सुबह ११ बजे होगा. कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिध्द बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इस कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन चैनल के प्रबंध संचालक डॉ. चंदू सौजतिया ने किया है.