डॉ. आबेडकर विचारधारा एम.ए. अभ्यास मंडल की कार्यकारिणी गठित
अमरावती/दि.23 – संत गाडगेबाबा अमरावती,विद्यापीठ अमरावती हर साल की तरह इस साल भी अभ्यास मंडल की स्थापना की गई. शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए हाल ही में सभा संपन्न हुई. इसमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.भीमराव वाघमारे, प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. वामन गवई, डॉ.पी.एस.खडसे, डॉ.पवन तायडे, प्रा.धम्मदीप गवई, प्रा. सुरेश पवार उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन निर्मल कालबांडे तथा प्रास्ताविक बी.जे. डोंगरे ने किया व आभार प्रदर्शन मिलिंद वाहुरवाघ ने किया. प्रथम वर्ष व द्बितीय वर्ष इन दोनों वर्ग से अभ्यास मंडल की पदाधिकारियों का चयन किया गया. अध्यक्ष बी.जे. डोंगरे, उपाध्यक्ष सतीश कालबांडे, सचिव निर्मल कालबांडे, कोषाध्यक्ष मिलिंद वाहुरवाघ, सहकोषाध्यक्ष रत्नशील खोब्रागडे, सदस्य एनल.बी. माटे, हरिदास भालेकर, कुंदा स सोनुले, नितिन मोडके का चयन किया गया तथा अन्य समिति में, सहल समिति सुनंदा ढवले, चंद्रसेन जवंजाल, प्रसिध्दी सूरज मंडे, वैशाली शेंडे कार्यक्रम समिति अश्वजित वानखेडे, संध्या गणवीर, सेमीनार समिति सुनीता वानखेडे, रविन्द्र गजभे, इस अवसर पर सभी प्रमुख वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. डॉ.पवन तायडे अत्यंत नियोजन पध्दति से कम समय में पदाधिकारी का पद सौंपा. इस अवसर पर विभाग प्रमुख सह सर्व प्राध्यापक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विचारधारा विभाग एम.ए. भाग एक व दो के बहुसंख्य विद्यार्थी ऑनलाईन उपस्थिति दर्शायी, ऐसा सूरज मंडे ने सूचित किया.