अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रहार के डॉ. अबरार ने जारी किया घोषणापत्र

संपूर्ण शहर में सीटी बस सेवा, पश्चिम क्षेत्र में होस्टल और टाऊन हॉल

* सरकारी शालाओं को करेंगे हाईटेक
अमरावती/दि. 12 – अमरावती विधानसभा के प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दंत चिकित्सक डॉ. सैयद अबरार अहमद ने आज पार्टी पदाधिकारियों को संग लेकर मीडिया के सामने शहर के वास्ते अपना घोषणापत्र जारी किया. इस समय डॉ. अबरार के साथ प्रहार के बंटी रामटेके, जीतू दुधाने, सैयद अफसर, राजीकअली शाह, अब्दुल आरिफ, नंदकिशोर कोयते, रिझवान और अन्य उपस्थित थे.
डॉ. अबरार ने कहा कि, चुनकर आने पर पूरे शहर में सिटी बस सेवा शुरु करेंगे. लोणटेक, सुकली, चांगापुर तक शहर बस सेवा चलेगी. शहर से गुजरते नालों की सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाएंगे. उसी प्रकार शहर की चारों दिशाओं में कंपोस्ट प्रोसेसिंग कर खाद बनाकर किसानों को दिया जाएगा. कचरा डंप न करने की मांग उन्होंने की. कचरे के पहाड तुरंत हटाने भी कहा.
डॉ. अबरार ने कहा कि, नागपुरी गेट क्षेत्र में शिक्षा विभाग की जगह पर अल्पसंख्यंक समाज का होस्टल और टाऊन हॉल एवं जलसा हॉल, आईटीआई कॉलेज स्थापित करने पर उनका जोर रहेगा. उसी प्रकार हॉकर्स के लिए भी प्रहार प्रत्याशी आवाज उठाने जार रहे हैं. उनका कहना है कि, 20 वर्षों से हॉकर्स जोन की बाते हो रही है. मनपा ने करोडों रुपया खर्च किया. अभी तक समाधान नहीं निकला.
नांदगांव पेठ एमआईडीसी में उद्योग बढाने पर उनका बल रहेगा. उसी प्रकार यहां के लोगों को इन उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए कोशिश होगी. पूरे शहर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाएंगे. सरकारी शालाओं को हाईटेक कर वहां शिक्षा की बेहतर सुविधाएं देने पर भी डॉ. सैयद अबरार का जोर है. गत 27 वर्षों से दंत चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे डॉ. अबरार ने कहा कि, सरकारी अस्पतालों में भी हर गरीब का अच्छा इलाज वे सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिले में विद्यार्थियों के लिए होस्टल उपलब्ध करवाने की बात कही. जिससे गरीब बच्चों की शिक्षा में होनेवाला खर्च कम होगा. पालकों पर बोझ कम पडेगा. बेसहारा और मजदूर महिलाओं को सरकारी योजनाएं घर बैठे पहुचाएंगे. सरकारी जमीन पर गरीबों के लिए घर बनवाएंगे. जिससे किराएदारों को राहत मिले. डॉ. अबरार ने यह भी कहा कि, पिछले 15-20 वर्षों से विकास के नाम पर जो काम शहर में किए गए हैं. वह अभी तक अधूरे है. गरीबों की 80 प्रतिशत समस्या को अनदेखा किया गया है. शहर के 20 प्रतिशत पैसेवालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास होने का आरोप भी डॉ. अबरार ने किया. उन्होंने बडे व्यापारियों के लिए सभी साथ मिलकर बडे उद्योग लाने का वादा किया. जिससे बडे व्यापारियों को फायदा हो और रोजगार भी बढे.

Related Articles

Back to top button