अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रहार की ओर से प्रत्याशी होंगे डॉ. अबरार

पार्टी प्रमुख बच्चू कडू ने पार्टी में प्रवेश देने के साथ ही ए-बी फॉर्म भी दिया

* वलगांव रोड के अल अजीज फंक्शन हॉल में हुआ प्रहार कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मेलन
अमरावती/दि.26 – विधानसभा चुनाव हेतु परिवर्तन महाशक्ति के तौर पर तीसरी आघाडी का गठन करने वाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू ने अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शहर के ख्यातनाम दंत चिकित्सक डॉ. सैय्यद अबरार को प्रहार पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. गत रोज वलगांव रोड स्थित अल अजीज फंक्शन हॉल में आयोजित प्रहार पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक बच्चू कडू ने डॉ. सैय्यद अबरार को उनके समर्थकों सहित प्रहार पार्टी में प्रवेश देने के साथ ही डॉ. सैय्यद अबरार को अमरावती निर्वाचन क्षेत्र हेतु परिवर्तन महाशक्ति नामक तीसरी आघाडी की ओर से प्रहार जनशक्ति पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने खुद अपने हाथों पार्टी प्रत्याशी बनाये गये डॉ. सैय्यद अबरार को नामांकन दायर करने हेतु पार्टी का ए-बी फॉर्म भी दिया.
इस समय विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, डॉ. सैय्यद अबरार जैसे उच्च विद्याविभूषित व सेवाभावी व्यक्ति का राजनीति में आने के साथ ही विधानसभा में रहना बेहद जरुरी है. विधायक बच्चू कडू ने डॉ. सैय्यद अबरार द्वारा विगत 35 वर्षों से अधिक समय से बेहद माफक दरों में की जा रही रुग्ण सेवा का उल्लेख करते हुए कहा कि, प्रहार जनशक्ति पार्टी भी रुग्णसेवा व रक्तदान सहित दिव्यांगों व जरुरतमंदों को सहायता प्रदान करने में सबसे आगे रहती है. लगभग यही काम अपने व्यक्तिगत स्तर पर डॉ. सैय्यद अबरार द्वारा भी किया जा रहा है. ऐसे में हमारी सोच व सिद्धांत एकसमान है. अत: अब साथ मिलकर आगे बढने व जनसेवा करने का वक्त आ गया है. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने अमरावतीवासियों से डॉ. सैय्यद अबरार को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का भी आवाहन किया. वहीं इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. सैय्यद अबरार ने कहा कि, उन्होंने डॉक्टरी पेशे को व्यवसाय नहीं, बल्कि सेवाकार्य के तौर पर अपनाया था. उनकी यह सोच राजनीति के लिए भी है कि, राजनीति आम जनता की सेवा करने का सबसे सशक्त माध्यम है और इसी सोच के तहत वे राजनीति में सक्रिय हो रहे है. साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रहार जनशक्ति पार्टी जैसे सेवाभावी एवं आम लोगों के अधिकारों के लिए लडने वाले सेवाभावी राजनीतिक दल को चुना और उन्हें बेहद खुशी है कि, प्रहार पार्टी ने भी उनकी दावेदारी का समर्थन करते हुए उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाने पर सहमति दर्शायी, जिसके लिए वे प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू के प्रति बेहद आभारी है.
गत रोज आयोजित प्रहार पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के जिला प्रमुख छोटी महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला संगठक गोलू पाटिल, श्याम इंगले व शेख अकबर भाई सहित प्रहार पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिन्होंने प्रहार पार्टी द्वारा डॉ. सैय्यद अबरार को प्रत्याशी बनाये जाने का स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button