अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
डॉ. अबरार होंगे प्रहार पार्टी के प्रत्याशी!
कुरलपूर्णा जाकर विधायक बच्चू कडू से की भेंट

अमरावती/दि.23 – अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने की इच्छा जता चुके वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सैय्यद अबरार को विधायक बच्चू कडू द्वारा प्रहार पार्टी की ओर से अपना प्रत्याशी बनाया जा सकता है. प्रहार पार्टी के मुखिया विधायक बच्चू कडू के बुलावे पर आज डॉ. अबरार उनसे मिलने हेतु कुरलपुर्णा गांव स्थित प्रहार पार्टी के मुख्य कार्यालय पहुंचे. जहां पर विधायक बच्चू कडू व डॉ. अबरार के बीच अमरावती विधानसभा क्षेत्र को लेकर विस्तार के साथ चर्चा हुई. इस समय विधायक बच्चू कडू भी डॉ. अबरार के सेवाभावी चिकित्सा कार्य से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने डॉ. अबरार की दावेदारी पर विचार करने की बात कही. इस समय चांदूर बजार नगरपालिका के पूर्व नगराध्यक्ष हाजी अब्दूल रहमान सहित प्रहार पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके व जिला संगठक गोलू पाटिल भी उपस्थित थे.