अमरावतीमहाराष्ट्र

जनता के बीच जमकर चल रहा डॉ. अबरार का बल्ला

प्रचार को मिल रहा सर्वधर्म समभाव का समर्थन

* नागरिकों में जमकर चल रही प्रहार कैंडिडेट की चर्चा
अमरावती/दि.10– विधानसभा चुनाव के चलते प्रचार के लिए अब चंद दिन ही बाकी है. जिसके चलते प्रचार रैली व मुलाकातों का जोरदार दौर शुरू है. इसी के बीच प्रहार जनशक्ति पार्टी के अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अधिकृत उम्मीदवार डॉ. सै. अबरार का प्रचार नागरिकों के बीच जोरो पर शुरू है. उनके व्दारा प्रहार की निशानी बैट(बल्ला) की चर्चा भी खुब जोरो पर चल रही है.
प्रचार के दौरान डॉ. अबरार व उनके समर्थकों व्दारा विधानसभा क्षेत्र के शोभा नगर, महेन्द्र कॉलोनी, विलास नगर, पैराडाइज कॉलोनी, छाया नगर परिसर सहित अनेक क्षेत्रों में डोर टू डोर मुलाकात कर जनता से प्रहार के पक्ष में वोट देने का आवाहन यहां के नागरिकों से किया गया. इस दौरान महिला, पुरुषों सहित युवाओं से आशिर्वाद मांग कर अपने पक्ष में वोट देने की विनंती डॉ. अबरार ने की. इस समय नागरिकों को भरपूर प्रतिसाद डॉ. अबरार को मिल रहा है. शोभा नगर, पैराडाईज कॉलोनी व महेन्द्र कॉलोनी के अनेक नागरिकों ने डॉ. अबरार को अपना समर्थन व वोट देने का विश्वास दिलाया. जनसंपर्क व प्रचार रैली में सैकडों की संख्या में डॉ. अबरार के समर्थक व शुभचिंतक बडी संख्या में शामिल हुए. बिना किसी सेलिब्रिटी चेहरे के भी डॉ. अबरार के प्रचार को भारी प्रतिसाद दिखाई दे रहा हैं. वही शहर के नागरिक भी डॉ. अबरार की वैद्यकीय सेवा से प्रभावित होकर कई नागरिक उनके साथ जुड रहे हैं. विगत कई वर्षो से दंत सेवा करने वाले डॉ. अबरार नागरिकों के बीच स्वास्थ के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है. उनके अनुसार वे विजयी होने पर शहर की स्वास्थ व्यवस्था को सुधारने का वादा नागरिको से कर रहे हैं. जिसके चलते नागरिकों का भारी समर्थन डॉ. अबरार को प्राप्त हो रहा है.
शोभा नगर व पैराडाईज में बुजुर्गोंं का आशिवार्द
डॉ. अबरार व्दारा हर रोज शहर के प्रमुख इलाकों में कई किलोमीटर चलकर प्रचार किया जा रहा है. डोर-टू-डोर मुलाकात पर वे ज्यादा भरोसा कर सीधे मतदाता से मुलाकात कर रहे है. जिसके चलते शोभानगर व पैराडाईज कॉलोनी में कई बुजुर्गां ने उन्हें अपने आशिर्वाद व दूआओं से नवाज रहे है. देखते ही देखते डॉ. अबरार का काफिला बडा होता नजर आ रहा है.

युवाओं में बल्ले का जोर
डॉ. अबरार अपने चुनाव प्रचार दौरान बच्चों व युवाओं में चुनाव निशानी बैट (बल्ला) को लेकर काफी चर्चित हो रहे है. युवाओं में डॉ. अबरार की प्रसिध्दी अच्छी खासी बढती हुई नजर आ रही है. युवा वर्ग भी बैट को अपना मत देने की सहमती दर्शा रहे है और डॉ. अबरार के साथ चुनाव प्रचार में जुड रहे हैं.

Back to top button