अमरावती

डॉ. अक्षय ढोरे ने किया हार्ट डिसिज विषय पर मार्गदर्शन

सोमावार को यूट्यूब व फेसबुक पर किया जाएगा प्रसारण

  • सिटी चैनल का आयोजन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.27 – सिटी चैनल अमरातवी द्बारा आयोजित हार्ट डिसिज विषय पर डॉ. अक्षय ढोरे ने ऑनलाइन मार्गदर्शन किया. जिसमें उन्होंने हृदय रोग से संबंधित जीवनशैली पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम और व्यसन मुक्त रहकर इस बीमारी को टाला जा सकता है. इस समय उन्होंने कहा कि, हृदय रोग का मुख्य कारण हृदय की रक्त शिराओं में रक्त का प्रवाह अचानक रुक जाना होता है और इसका निदान इंजियोग्रॉफी की जांच द्बारा होता है.
उपचार के लिए इंजियोप्लास्टी तथा बॉयपास सर्जरी उपयुक्त पद्धती है. डॉ. ढोरे ने विशेषज्ञों की अनुपस्थिती में हार्टअटैक आने पर उपाय योजना के संदर्भ में भी जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन बालरोग तज्ञ सतीश अग्रवाल ने किया. इस ऑनलाइन मार्गदर्शन का सीधा प्रसारण सिटी चैनल के यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर सोमवार को सुबे 11 बजे किया जाएगा. जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो से उठाने का आहवान सिटी चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदू सोजतिया ने किया.

Related Articles

Back to top button