अमरावती

डॉ. अक्षय ढोरे डी.एम कार्डिऑलॉजी पदवी परीक्षा में उत्तीर्ण

मित्र परिवार ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – स्थनीय विद्युत विभाग के अभियंता देवेंद्र ढोरे के पुत्र डॉ. अक्षय ढोरे ने डी.एम. कार्डिआलॉजी पदवी की परीक्षा हाल ही उत्तीर्ण की है. डॉ. ढोरे ने आर.जी. कर कॉलेज कोलकाता इस संस्था से पदवी हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है. डॉ. अक्षय ढोरे शालेय जीवन से ही मेधावी छात्र थे. उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात ऑल इंडिया कोटे से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से एमडी मेडिसीन की डिग्री हासिल की थी.
डॉ. ढोरे ने अपनी मेहनत व लगन के चलते देश की नामांकित संस्था आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता से डीएम कार्डिआलॉजी की डिग्री हासिल की. अपने अनुभव के चलते और मेहनत व लगन के चलते उन्हें कामयाबी मिली. डॉ. ढोरे अपनी सेवा कल्याण नगर स्थित डॉ. राजेंद्र ढोरे द्वारा संचालित संजीवनी अस्पताल में नियमित रुप से देगें. उनकी सफलता पर मित्र परिवार द्वारा उनका अभिनंदन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई.

Back to top button