अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. अलीम पटेल का बुनियादी मुद्दों पर फोकस

अमरावती विधानसभा चुनाव तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

* हर हाल में चुनाव लडेंगे मेजर पटेल
अमरावती/दि.10- लगभग एक-दो महीने ही बचे हैं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में. सभी पार्टियों द्वारा विभिन्न इलाकों में, जिलों, कस्बों में जाकर बैठकों का दौर शुरू है. महाराष्ट्र में अमरावती विधानसभा सीट हॉट सीट बनती जा रही है. अमरावती विधानसभा शहरी क्षेत्र के साथ साथ बड़े पैमाने पर मुस्लिम मतदाता है. जिससे यहां से पुन: विधानसभा के मैदान में उतरने का ऐलान समाजसेवी, शिक्षाविद, एडवोकेट और मेजर डॉ. अलीम पटेल ने किया है. उनका आरोप है कि, शहर का मुस्लिम क्षेत्र में विकास कोसों दूर है. 2019 में 17 हजार से ज्यादा वोट लेकर डॉ. अलीम पटेल तिसरे नंबर पे थे. हारने के बावजूद भी उन्होंने समूचे इलाकों में जमीनीस्तर पर निरंतरता सें काम किया, परिणाम यह हुआ की, लोगों के बीच अच्छी पैठ बनायी है.
* मुद्दों पर हो चुनाव
हर बार की तरह चुनाव मुद्दों पर हो ऐसी उनके विचार है. इसलिए यह चुनाव वह बुनियादी सुविधाएं, मुद्दों को सामने रखकर लड़ा जाए. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बुनियादी मुद्दों को लोगों के बीच लेकर जाकर उनसे फिड बैक लिया जा रहा है. समस्याएं और उसके उपाय इसपर भी लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं. बढती बेरोजगारी हटाने के लिए आईटी पार्क का निर्माण, कोचिंग सेंटर्स, लोडशेडिंग से छुटकारा मिले इसलिए सबस्टेशन का निर्माण, इतवारा के उड्डान पुल का निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे, बुजुर्गों के लिए हेल्प डेस्क, इर्विन के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का भव्य स्मारक, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, ग्रंथालयों का निर्माण, मुहल्ला क्लिनिक, ब्लड बैंक, सरकारी स्कूलों की इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाऔ में सुधार, शहर में बढ़ती लोकसंख्या के अनुपात पर बिजली पानी की व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर चुनाव लडने का दावा डॉ. पटेल ने किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि, उनके कार्यकर्ता चुनाव हेतु प्रचार में लग गये हैं.

Related Articles

Back to top button