अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. अलीम पटेल को युवाओं से मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी है डॉ. पटेल

अमरावती/दि.7– विधानसभा चुनाव हेतु अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे डॉ. अलीम पटेल की दावेदारी को शहर के युवाओं की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. डॉ. अलीम पटेल ने आम जनता के बीच जाकर अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया है कि, राजनीति को जाति व धर्म पर नहीं, बल्कि आम जनता से जुडे बुनियादी मुद्दों पर आधारित होना चाहिए. यहीं वजह है कि, विकास को लेकर आधुनिक सोच रखने वाले युवाओं द्वारा डॉ. अलीम पटेल की दावेदारी व भूमिका का समर्थन किया जा रहा है. यहीं वजह है कि, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अलीम पटेल की प्रत्येक जनसभा व प्रचार रैली में युवाओं की मौजूदगी सबसे अधिक दिखाई दे रही है. साथ ही डॉ. अलीम पटेल के पक्ष में शहर के कई युवाओं द्वारा स्वयंस्फूर्त रुप से प्रचार करते हुए आगामी 20 नवंबर को इवीएम मशीन पर ‘केटली’ चुनाव चिन्ह के सामने 6 नवंबर की बटन दबाकर डॉ. अलीम पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है.

Back to top button