
धामणगांव रेलवे/ दि. 1– विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करते हुए डॉ. अमन राजेन्द्र अग्रवाल ने एरीजोना (यू.एस.ए.) से ऑप्टीकल साइंस में पीएचडी की पदवी हासिल की है. डॉ. अमन की इस उपलब्धि पर उनके परिवार व मित्रों में तथा शिक्षकों में हर्ष का वातावरण है.
डॉ. अमन ने अपने शोध कार्य के दौरान प्रकाशिकी (ऑप्टीक्स) और फोटोनिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनके शोध को विज्ञान जगत में सराहा जा रहा है. इससे इस क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्बार खुल सकते हैं. उनकी इस सफलता पर परिजनों ने गर्व व्यक्त किया है और भविष्य में भी विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य की कामना की है. एरीजोना यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए और वैज्ञानिक सम्मेलनों में हिस्सा लिया. डॉ. अमन अग्रवाल की इस उपलब्धि से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा मिलेगी और भारत के विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी.