डॉ.अंबादास मोहिते की पिछडा वर्ग आयोग पर नियुक्ति
अगले तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति
अमरावती/दि.24-महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ सोशल वर्क एजुकेटर्स (मास्वे) के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.(डॉ).अंबादास मोहिते की राज्य सरकार ने हाल ही में महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग पर समाज शास्त्रज्ञ (मंत्रालय सचिव दर्जा) के रूप में अगले तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति की है.
प्रा.मोहिते विदर्भ युथ वेलफेअर सोसाइटी अमरावती द्वारा संचालित वसमाज कार्य महाविद्यालय में सहयोगी प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इंडस बालश्रम प्रकल्प के प्रकल्प संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, महाराष्ट्र राज्य के सलाहकार और यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ के विभागीय संचालक के रूप में काम किया है. वे मुंबई व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के सीनेट सदस्य थे तथा उन्होंने केंद्रीय विद्यापीठ, सिलचर (आसाम), देवी अहिल्या विद्यापीठ इंदौर (मप्र), बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ औरंगाबाद, उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ, जलगांव, गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अमरावती, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ, मुंबई विद्यापीठ, आरो विद्यापीठ सुरत आदि विद्यापीठों के विविध प्राधिकरण समितियों पर तथा राज्य सरकार की विविध समितियों पर भी काम किया है. विविध सामाजिक-शैक्षणिक विषयों पर कार्यशाला, प्रशिक्षण आयोजित करने वाले व अखबारों में लेखन करने वाले उच्च विद्याविभूषित प्रा.मोहिते ने समाज कार्य शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
राज्य के विमुक्त जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडावर्ग व विशेष पिछडा प्रवर्ग में जाति शामिल करने के लिए अथवा उन प्रवर्ग से किसी कास्ट को हटाने संबंधी आई मांगों व शिकायतों की जांच कर अभ्यासपूर्ण सिफारिश राज्य सरकार के पास करना यह मुंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति सुनील शुक्रे की अध्यक्षता में पुनर्गठित पिछडा वगर्र् आयोग का काम है.