अमरावती

डॉ. हेमंत मुरके को डॉ. आंबेडकर गौरव राष्ट्रीय अवार्ड

डॅा. विशाखा सामाजिक वेलफेयर सोसायटी का उपक्रम

अमरावती/दि.8 – राष्ट्रीय युवा संगठन पुरस्कृत डॉ. विशाखा सामाजिक वेलफेयर फाउंडेशन दिल्ली द्बारा वैद्यकीय व सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने पर शहर के सुविख्यात बालरोग तज्ञ तथा गोकूलम गौरक्षण संस्था के संस्थापक डॉ. हेमंत मुरके को इस साल का डॉ. बाबासाहब आंबेडकर राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
उनकी इस उपलब्धी पर मित्र परिवार द्बारा उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. शांत मिलसार स्वभाव के धनी डॉ. हेमंत मुरके ने सामाजिक सेवा के उद्देश्य से गोकूलम गौरक्षण संस्था की स्थापना की. संस्था में आज अनेकों मूक पशु स्वछंद विहार कर रहे है. इतना ही नहीं यहां पर घायल पशुओं का भी उपचार किया जाता है. सामाजिक व वैद्यकीय क्षेत्र में विशेष योगदान दिए जाने पर उन्हें डॉ. बाबासाहब आंबेडकर राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया है.
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल तथा डॉ. सत्पाल सिंग की उपस्थिति में उन्हें ऑनलाइन पद्धति से पुरस्कार की घोषणा की गई और पुरस्कार अमरावती में दिया गया. गौरक्षण संस्था में आयोजित समारोह में सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई, धनराज चक्रे, राजेंद्र इंगले, बालासाहब गावंडे ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर विकास लुनिया, विनय बोथरा, डॉ. बहादुर, डॉ. पाटिल, डॉ. गिरी, डॉ. उंबरकर, डॉ. किनागे, डॉ. हरिश पामदनी उपस्थित थे. डॉ. हेमंत मुरके को पुरस्कार स्वरुप प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह, भारतीय संविधान की उद्देशीका तथा संत गाडगेबाबा की दससूत्रिय प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.

Related Articles

Back to top button