अमरावतीमहाराष्ट्र
कोलंबिया विद्यापीठ में मनाई डॉ. आंबेडकर जयंती

अमरावती/दि. 3– अमेरिका के कोलंबिया विद्यापीठ में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर अमेरिका के तत्वज्ञ डॉ. कर्नल वेस्ट ने मार्गदर्शन किया तथा प्रमुख वक्ता के तौर पर डॉ. बिश्रू पेरियार, बोस्टन विद्यापीठ के पीएचडी स्कॉलर दादासाहब तांडले, राम गौतम, कैप्टन विजय बांबोले, डॉ. सलाम शेख, एड. दीपक चटप, इशान परमार उपस्थित थे. कोलंबिया विद्यापीठ के लेहमन ग्रंथालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में विकास तातड को न्यू जर्सी के महापौर के हस्ते प्रॉक्लेमेशन देकर सम्मानित किया गया. उनकी ओर से उनके माता-पिता ने यह सम्मान स्वीकारा.