अमरावतीमहाराष्ट्र

असोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में मनाई डॉ. आंबेडकर जयंती

अमरावती/दि.16-स्थानीय चांदनी चौक स्थित असोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबिन के हाथों माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया गया. कार्यक्रम दौरान मुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबिन ने मार्गदर्शन कर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनशैली पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे. वे समाज सुधारक और सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे. डॉ. बाबासाहब ने आजीवन सामाजिक भेदभाव, असमानता व आर्थिक विषमता के खिलाफ संघर्ष किया. उन्होंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी, विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त की. और भारत के प्रथम कानून मंत्री बने. उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाकर समाज में बदलाव लाया. इस अवसर पर स्कूल में मुख्याध्यापिका सहित उप मुख्याध्यापिका नुसरत फातेमा, पर्यवेक्षक मोहम्मद मोहसिन, पर्यवेक्षिका शाजिया निकहत और स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button