अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. आंबेडकर स्मृति फुटबॉल स्पर्धा 30 से

सिध्दार्थ क्रीडा मंडल का आयोजन

* अध्यक्ष सुदाम बोरकर ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/ दि. 26- फ्रेजरपुरा के सिध्दार्थ क्रीडा मंडल ने 25 वर्षो की परंपरा कायम रखते हुए आगामी 30 दिसंबर से 5 जनवरी दौरान राज्यस्तरीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर फुटबॉल कप स्पर्धा आयोजित की है. जिसमें हैदराबाद से लेकर मध्यप्रदेश और प्रदेश के अनेक गांवों , शहरोें की टीमें हिस्सा लेगी. यह जानकारी अध्यक्ष सुदाम बोरकर ने आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि पहला पुरस्कार पूर्व नगर सेवक भारत चौधरी के सौजन्य से नकद 41 हजार, 21 हजार का दूसरा पुरस्कार स्व. उध्दवराव रामटेके की स्मृति में, 11 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार पवन शेंडे के सौजन्य से दिए जायेंगे. उसी प्रकार आकर्षक ट्रॉफी विजेता और उपविजेता को प्रदान की जायेगी. श्रेष्ठ खिलाडियों को ट्रॅाफी, मेडल, फुटबॉल शूज, टी-शर्ट, गेम पेन्ट व नगद पुरस्कार दिए जायेंगेक. यह सभी पुरस्कार संतोष उर्फ पापा किशोर पछेल की स्मृति में और केडी ग्रुप कमलेश दंदाले की तरफ से दिए जायेंगे.
पत्रकार वार्ता में सुदाम बोरकर के साथ सागर भजगवरे, निखिल शहारे, हरीष चौधरी, गौतम मेश्राम, प्रकाश मेश्राम, अरूण मेश्राम, सुदर्शन सहारे, केतन वंजारी,रोहन राउत, लोकेश कावले, सम्यक चिंचखेडे, साहिल सवईकर, भूषण गेडाम, अनुज बोरकर, रितीक सूर्यवंशी, राधेश्याम शेंडे, फ्रफुल्ल वासनिक, हर्ष सूर्यवंशी, संविधान चिंचखेडे, मेदांश मेश्राम, आकाश दिवाकर, शुभम सूर्यवंशी, श्रेयस माटे तथा मंडल के सभी पूर्व- वर्तमान खिलाडी इस मुकाबले की सफलता के लिए परिश्रम कर रहे है.
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण रविवार 5 जनवरी को सांसद बलवंत वानखडे, जिलाधीश सौरभ कटियार और सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की उपस्थिति में होगा.

Back to top button