अमरावती

डॉ. आंबेडकर अस्थि स्थल हेतु विकास निधि उपलब्ध कराये

युवा नेता प्रकाश साबले की मंत्री आठवले से मांग

अमरावती/दि.23-सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले को स्थानीय युवा नेता प्रकाशदादा साबले द्वारा दिल्ली में विकास निधि देने की मांग की गई.इस समय विद्यापीठ अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव थोरात, निजी सचिव तथा सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई उपस्थित थे.
इस दौरान चर्चा करते समय मंत्री आठवले ने अस्थि स्थल की जानकारी हासिल की व इस परिसर का विकास करने हेतु सर्वतोपरी प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अनाउल्लाह खान, विशाल परतवाघ, निलेश दाभने, आशिष मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Back to top button