डॉ. आंबेडकर स्वाधार योजना का जल्द मिले लाभ
लाभार्थियों ने समाज कल्याण आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.1 – वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में बकाया रहने वाले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना का लाभ जल्द से जल्द प्राप्त होने हेतु इस योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों ने आज समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक आयुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा. साथ ही यह मांग जल्द पूर्ण न होने पर प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
ज्ञापन सौपने वाले विद्यार्थियों का कहना रहा कि, उन्हें डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना के तहत वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है. इस संदर्भ में कर्मचारियों से पूछताछ करने पर कोई समाधानकारक जवाब भी नहीं दिया गया. ऐसे में वे ज्ञापन सौंपकर समाज कल्याण विभाग का ध्यान अपनी मांग की ओर दिला रहे है.
ज्ञापन सौपते समय शशांक भगत, विशाल लोंढे, अक्षय गुडधे, सौरव गडलिंग, प्रसेनजीत गजभिये, आदेश डोंगरदीवे, विशाखा जवंजाल, तेजस्वीनी आठवले, दिपाली काले, प्रितम गडलिंग, नेहा गव्हाले, आतिश इंगले, कादंबरी सरदार, उर्वशी सावले, शुभम तायडे, कुलदीप मोहल, रितेश नागदेवते, अतुल सुगुने, प्रितम कोकटे, भूषण भगत, राहुल भगत, शिवराज सोलंके, करण मोहल, मयूर मोहल, आकाश तायडे व प्रवीण पांडे आदि उपस्थित थे.