अमरावती

डॉ. अमित निंभोरकर को होमियोपैथी में पीएचडी

तखतमल श्रीवल्लभ होमियोपैथीक कॉलेज में सत्कार

अमरावती/दि.4– होमियोपैथीक मेडिकल क्षेत्र में विदर्भ में पहली बार पीएचडी प्राप्त करने पर डॉ.अमित निंभोरकर का स्थानीय तखतमल श्रीवल्लभ होमियोपैथीक कॉलेज में सत्कार किया गया. डॉ.अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पत्नी तथा महाविद्यालयीन प्रबंधन और प्राचार्य को दिया. सत्कार समारोह में संस्था के अध्यक्ष धीरूभाई कोठारी, सचिव राजेश हेडा, सुमित कलंत्री, प्राचार्य डॉ.सी.पी.अस्वार, प्राध्यापक गण, शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे. डॉ.अमित सफलता पर मेडिकल क्षेत्र में उनका अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button