अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. अमोल नरोटे की करे जांच, पदोन्नती रोकने की मांग

भीम ब्रिगेड ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.17– डॉ. अमोल नरोटे की दिव्यांग प्रमाण पत्र की बारिकी से जांच कर उन्हें सुपर हॉस्पीटल में दिए गए पदोन्नती की जांच कर प्रमाण पत्र गैर कानूनी रुप से पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर पर 420 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग भीम आर्मी व्दारा की गई है.
आज जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन में कहा गया है कि डॉ. अमोल नरोटे ने जो दिव्यांग प्रमाण पत्र जिस डॉक्टर से लिया है, उसमें दिव्यांग प्रमाण पत्रानुसार (लोकोमोटर) अस्थिव्यंग प्रकार के दिव्यांग होने की इस डॉक्टर के उल्टे व सीधे नितंब तथा उल्टे घुटने तथा उल्टे पिंडली में तकलीफ होने से वह दोनों ही पांव से अपंगत्व होने की बात सामने आई है. मगर हाल ही में एक मराठी गीत में डॉक्टर को दोनों पैरो से अच्छी तरह डांस करते हुए देखा जा रहा है. जिससे लगता है कि वह दिव्यांग नहीं है. डॉ. अमोल नरोटे के कहे अनुसार 50 प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र है मगर जाईंट रिप्लेस करने के बाद नया जॉईंट है. दिव्यांग प्रमाण पत्र कही भी इस्तेमाल नहीं किया है. अगर जाईंट रिप्लेस किया ही नहीं है तो शासन को गलत जानकारी दी है. इस पर समिती बिठाकर जांच करने की मांग निवेदन में भीम आर्मी ने की है. निवेदन देते समय रितेश तेलमोरे, आकाश मेश्राम, अक्षय गोसावी, हर्षल गोसावी, श्लोक मेश्राम, रुपेश तायडे, विनोद भारसागडे, अवी राणे, अभी वानखडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button