अमरावती

विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर से मिले डॉ. अनिल बोंडे

विविध विषयो पर हुई चर्चा

अमरावती/दि. 25– भाजपा के विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर आज अमरावती दौरे पर रहते राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने उनसे सदिच्छ भेंट कर विविध विषयों पर चर्चा की.
भाजपा के विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर शनिवार 25 नवंबर को अमरावती दौरे पर थे. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने उनसे इस अवसर पर सदिच्छा भेंट कर विविध विषय पर चर्चा की. इस मौके पर डॉ. उपेंद्र कोठेकर ने अपने बेटे शौनक के विवाह का निमंत्रण भी डॉ. अनिल बोंडे को दिया. इस अवसर पर महासचिव नितिन गुडधे पाटिल, विवेक गुल्हाने, राजेश वानखडे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता तिखिले, कन्हैया मित्तल, राजेश आखेगांवकर, युवा मोर्चा महामंत्री कर्ण धोटे समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button