डॉ. अनिल बोंडे का सदन में 11 मिनट संबोधन
सुनते रहे गृह मंत्री अमित शाह

* आपदा प्रबंधन मजबूत करने शासन के प्रयास
अमरावती/ दि. 27 – संसद के उच्च सदन में डॉ. अनिल बोंडे ने आपदा प्रबंधन विधेयक पर विस्तृत निवेदन किया. उन्होंने कहा कि देश में 2014 के बाद आपदा प्रबंधन का फंड कई गुना किया गया है. आपत्ति व्यवस्था मशनरी मजबूत करने पर नरेंद्र मोदी सरकार का बल रहा. डॉ. बोंडे ने लगभग 11 मिनट संबोधन किया. काफी सारे आंकडे दिए. उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री के नाते अमित शाह ने विधेयक सदन में प्रस्तुत किया. जिसे अमित शाह ने गौर से सुना.
* शून्य आपदा का पीएम का लक्ष्य
आपदा प्रबंधन विधेयक रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शून्य आपदा का लक्ष्य रखा है. डॉ. बोंडे ने देश में आपदा प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन का उद्देश्य विधेयक में निहित होने का उल्लेख कर सदन को बताया कि 2004 से 2014 तक एनडीआरएफ को 27619 करोड प्राप्त होते थे. 2014 के बाद यह राशि कई गुना हो गई. 2014-24 दौरान 78 हजार करोड का फंड एनडीआरएफ को दिया गया. राज्यों को दिया जाता फंड भी 66 हजार करोड से बढाकर आज 2 लाख करोड से अधिक कर दिया गया है. यंत्रणा को सुदृढ करने पर सरकार का जोर है.
* 2 लाख युवाओं को प्रशिक्षण
डॉ. बोंडे ने बताया कि देश के संभावित 350 आपदाग्रस्त जिलों में 1 लाख प्रबंधन स्वयंसेवक आपदा मित्र योजना के माध्यम से जोडे गये हैं. गृह मंत्रालय ने देश के 321 विश्व विद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं में युवकों को आपदा प्रबंधन हेतु कोर्स दिया गया है. 479 करोड का खर्च कर 2 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, शहरी विकास मंत्रालय उसी प्रकार स्थानीय निकाय सहित विविध खातों के अधिकारी भी मुुसीबत का सामना करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं.