अमरावती

डॉ. अनिल बोंडे का मानसिक संतुलन खराब

समाजवादी पार्टी का आरोप

अमरावती/दि. 21 – समाजवादी पार्टी के शहराध्यक्ष इमरान खान ने पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे पर उनका मानसिक संतुलन बिगडने का आरोप लगाया है. डॉ. बोंडे की आगरा की अस्पताल में जांच करने की जरूरत है. ऐसा कहते इमरान खान ने कहा कि अनिल बोंडे बीजेपी के इशारे पर जिले की गंगा जमुनी तहजीब को तोडने की कोशिश कर रहे है. महाराष्ट्र की आघाडी सरकार अच्छा काम कर रही है. उसे किसी तरह बदनाम करने व गिराने की कोशिश की जा रही है. ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए राज ठाकरे, रवि राणा, नवनीत राणा तथा अनिल बोंडे ने टेंडर लिया है.
इससे पहले अनिल बोंडे ने 12 व 13 नवंबर को शहर में भडकाउ भाषण देकर माहौल खराब करने की कोशिश की है. राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल व पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से शहर में बडी अनहोनी होने से बच गई. सीपी डॉ. आरती सिंह ने स्थिति को संभालकर कानून व्यवस्था बनाई है. जिला प्रशासन द्बारा यदि उसी समय अनिल बोंडे पर शिकंजा कसा होता तो अचलपुर में तनाव की घटना नहीं होती. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. पेट्रोल, डीजल व महंगाई से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे विषय उठाए जा रहे है. इसलिए कोई भी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे. आपसी भाईचारा बनाये रखे. यह अपील भी इमरान खान ने की.

Back to top button