अमरावती

पालकमंत्री के खिलाफ डॉ. अनिल बोंडे का बयान अशोभनीय

शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे ने कहा

अमरावती/ दि.20– जिले की महिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर क खिलाफ डॅा. अनिल बोंडे का बयान अशोभनीय व निषेधार्थ है ऐसा अमरावती शहर महिला कांगे्रस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे ने कहा. डॉ. अंजली ठाकरे ने कहा कि, पालकमंत्री को दंगों का मास्टर माइंड डॉ. अनिल बोंडे व्दारा बताया गया. जिसमें उनका मानसिक संतुलन जगह पर नहीं है ऐसा दिखाई दे रहा है. डॉ. बोंडे किस आधार पर इस तरह के आरोप लगा रहे है वे स्वयं उच्च शिक्षा विभूषित है. केवल राजनीति व प्रसिद्धि के लिए जिले में सामाजिक एकता बिगाडने का प्रयास उनके व्दारा किया जा रहा है, ऐसा आरोप भी डॉ. अंजली ठाकरे ने लगाया.
भाजपा की सत्ता हाथ से निकल जाने पर असहाय भाजपा के स्वयं घोषित राष्ट्रीय पदाधिकारी व्दारा काँग्रेस सहित जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को बदमान करने का प्रयास किया जा रहा है और इतने विचित्र आरोप लगाए गए जिसकी वजह से जिले की शांतता भंग होगी. अचलपुर में दो गुटों में हुए विवाद के पश्चात पुलिस ने इस मामले में भाजपा के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया. मामला और भी खराब न हो इसके लिए प्रशासन सहित पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए शांतता प्रस्थापित करने के प्रयास किए. अंबानगरी पालकमंत्री का अपमान सहन नहीं करेगी ऐसा आहवान शहर जिला महिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया.

Related Articles

Back to top button