अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. अनिता पाटिल को आदर्श संशोधक पुरस्कार

18 जनवरी को पुणे में किया जायेगा सम्मान

अमरावती/दि.11-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रा. डॉ. अनिता पाटिल को इंडिया स्टुडंट कौन्सिल व महाराष्ट्र संचालनायल पुरातत्व विभाग पुणे के संयुक्त तत्वावधान में दिए जानेवाला सावित्रीच्या लेकी आदर्श संशोधन पुरस्कार की घोषणा की गई है. डॉ. अनिता पाटिल ने संशोधन क्षेत्र में अपना बहूमुल्य योगदान दिया है. उनके नाम 5 पेटेंट हैं और उनकी तीन पुस्तके, 59 शोध निबंध, 10 शोध प्रकल्प व 15 अन्य शोध निबंध प्रकाशित हुए है.
उनके द्बारा किए गये संशोधन कार्य का सम्मान करते हुए उन्हें संशोधन क्षेत्र का राज्यस्तरीय सावित्रीच्या लेखी आदर्श संशोधक पुरस्कार मान्यवरों के हस्ते 18 जनवरी को महात्मा फुले वाडा, समता भूमि में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा. उनकी इस सफलता पर संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलिंद बाराहाते, प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, जीवशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button